बीते बुधवार को भारत की संसद की सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक हो गयी. दरअसल 13 दिसम्बर, बुधवार को दो युवक जो कि दर्शक दीर्घा में बैठे थे वो अचानक से नीचे कूद गए. उसके बाद उन्होंने पीले रंग की स्मोग गन से स्प्रे करना शुरू कर दिया. इसके बाद संसद में चारो तरफ भगदड़ मच गयी और सब अपनी-अपनी जगह से उठकर भागने लगे.
इतना होते ही तुरंत स्पीकर ने संसद की कार्यवाई को स्थगित कर दिया और उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही उन दोनों लोगो को पकड़ लिया.
सुरक्षा स्टाफ को किया गया सस्पेंड
इस घटना के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से संसद के उन सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया जोकि प्रवेश द्वार का काम सम्हालते थे. उन्ही लोगो की लापरवाही के कारण ये लोग संसद के अन्दर स्मोग गन को लेकर प्रवेश करने में सफल हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सुरक्षा कर्मियों के नाम रामपाल, अरविंद, वीरदास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित, और नरेंद्र हैं.
इन घटनाओं के बाद गृह मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है और दिल्ली पुलिस इन लोगो से लगातार पूछताछ कर रही है . इसके साथ ही संसद और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है.
संसद में हंगामा
इसके बाद आज जब संसद की कार्यवाई चल रही थी तो विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे के चलते 15 सांसदों को संसद से सस्पेंड कर दिया गया है . इनमे से 9 कांग्रेस, 2 सीपीएम, 2 डीएमके और एक सीपीआई पार्टी के सांसद हैं. इन सांसदों में TMC के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का नाम ख़ास है. बताया जा रहा है कि ये स्पीकर के बार-बार मन करने के बाद भी बहुत ही उग्र तरीके से हंगामा और गैर संसदीय हरकते कर रहे थे. डेरेक ओ ब्रायन को संसद सत्र के बचे हुआ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.