रीबेल स्टार प्रभास की फिल्म सलार बॉक्स ऑफिस पर अभी धमाल मचा रही है. अपनी रिलीज़ के पहले दिन से ही यह फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. सलार की 15 दिनों की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई अब 667 करोड़ रुपये है, और अब तक सोलहवें दिन की कमाई 5.25 करोड़ रुपये है.
वीकेंड में कमाई न बढ़ने पर हो सकती है मुश्किलें
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सलार फिल्म बीते साल 22 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और इसकी सीधे टक्कर शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी से हुई थी. शुरुआत में सलार ने अच्छी कमाई की थी और इसकी ओपनिंग से लगा था की यह ज़रूर कोई बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी. लेकिन आपको बता दे की बीते मंगलवार से इसकी कमाई अचानक 10 करोर रुपये से नीचे गिरती जा रही है. और ऐसे में अगर वीकेंड के दौरान शनिवार और रविवार को सलार की कमाई में तगड़ा उछाल नहीं आया तो इसकी आगे चलकर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की मूवी मैरी क्रिसमस की रिलीज़ से पहले कमाई का पूरा मौका
12 जनवरी 2024 को विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की मूवी मेरी क्रिसमस रिलीज़ होने वाली है. इसके पहले सलार के पास अभी कमाई करने के लिए 5 से 6 दिनों का समय है. बीते कुछ दिनों से सलार मूवी की ऑडियंस आकुपेन्सी घटकर 15-20% रह गयी है. इसकी एक वजह यह भी है की भारत में अभी इस वक़्त कड़ाके की ठंडक पड़ रही है.
जल्द आएगा सलार का दूसरा पार्ट
एक्शन और फाइटिंग से भरपूर सालार फिल्म को दर्शको ने बहुत खूब पसंद किया है. फिल्म निर्माताओं ने इस मूवी को एक दिलचस्प और रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जिससे दर्शको में इसके अगले पार्ट को लेकर काफी रोमांच देखने को मिला है. और फैन्स इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. आपको बता दें की इसका अगला पार्ट भी जल्द आने वाला है जिसका नाम “शौर्यांगा पर्वम” होगा.