बिहार के शिक्षा मंत्री पर भड़के नीतीश कुमार के विधायक, पागलखाने तक भेजने की बात कह डाली

बिहार के शिक्षा मंत्री पर भड़के नीतीश कुमार के विधायक, पागलखाने तक भेजने की बात कह डाली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार के शिक्षामंत्री पर खूब हमला बोला है और साथ में ही युट्युबर मनीष कश्यप का भी खुलकर सपोर्ट किया है. उन्होंने बिहार के शिक्षामंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ऐसे नेताओं को जूते की माला पहनाएगी इसके साथ में ही उन्होंने बिहार के शिक्षामंत्री को पागलखाने तक में भेजने की बात कह दी.

इस बयान को लेकर बोला जुबानी हमला

हाल ही राजद नेता (RJD Politician) व बिहार के शिक्षामंत्री डॉ चंद्रशेखर ने मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा की मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता है और स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता है. डॉ चंद्रशेखर के इसी बयान को लेकर जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के उपर खूब जुबानी हमला किया.

जनता जूतों की माला पहनाएगी

मनीष कश्यप के साथ बातचीत में जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि बिहार के शिक्षामंत्री हमेशा धर्म के खिलाफ बोलते रहते हैं, हिन्दुओ के वोट से जीतकर आते हैं और उन्ही के खिलाफ बोलते हैं. उन्हें चुनाव में जनता जूते की माला पहनाएगी. बिहार का दुर्भाग्य है जो इस तरह का शिक्षा मंत्री बिहार की कुर्सी पर बैठा हुआ है.

कुरान पर बोलते तो दिखता असर

डॉ संजीव कुमार ने मनीष कश्यप के साथ बातचीत में यह भी कहा कि भारत में बोलने की आज़ादी है इसलिए लोग कुछ भी बोल देते हैं. हिन्दू की धर्म सहनशीलता को लोग कमजोरी समझ बैठे हैं. वह रामचरित्र मानस पर खुलकर बोलते हैं. अगर वह कुरान के बारे में बोलते तो असर दिख जाता.

संजीव कुमार ने कहा कि मंदिर बनने से विकास होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा की बिहार के शिक्षामंत्री की सोच बहुत गिरी हुई है. उन्होंने कहा की शिक्षामंत्री को पागलखाने भेज देना चाहिए, मै उनको शिक्षामंत्री नहीं मानता. हर समय हिन्दू धर्म के खिलाफ बोलते रहते हैं.

मनीष कश्यप के साथ हुई थी बातचीत

बिहार के युट्युबर मनीष कश्यप जेल से बाहर आने के बाद इस समय अपने जबरदस्त तेवर को लेकर सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. अपने ऊपर हुई ऍफ़आई.आर. (FIR) और कार्यवाई को लेकर लगभग हर रोज राजद और तेजश्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. जद्यु नेता डॉ संजीव और मनीष कश्यप के बीच एक ख़ास बातचीत हुई थी जिसका विडियो मनीष कश्यप ने अपने युट्युब चैनल पर रिलीज़ की है. आप मनीष कश्यप का वो विडियो नीचे देख सकते हैं :

यहाँ पर मनीष कश्यप ने डॉ. संजीव कुमार से धर्म, राजनेति, और बिहार के मंत्रियो से सम्बंधित कई सवाल पूछे हैं.

शेयर करें :

Topics : ,
अन्य खबरें
कैटेगरीज

Subscribe our newsletter