देश के लिए जान दे दूंगी, नहीं लागू होने दूंगी CAA और NRC : ममता बनर्जी

I will sacrifice my life for the country but will not allow CAA and NRC says Mamata Banerjee

ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता के संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला बोला है| उन्होंने कहा कि हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं और मै देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूँ। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की चुनाव के दौरान आप मुस्लिम नेताओं को फ़ोन करते हैं और कहते हैं की तुम्हे क्या चाहिए मै कहती हूँ की उन्हें कुछ नहीं चाहिए उन्हें प्यार चाहिए।

ईद के नमाज के दौरान किया संबोधन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड और एनआरसी लागू नहीं होने की बात कही है| ये बात उन्होंने कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज में हिस्सा लेने के दौरान जनता के संबोधन में कही। ईद की नमाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की वो राज्य में सीएए एनआरसी और यूनिफार्म सिविल कोड लागू नहीं होने देंगी।

हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह है

उन्होंने इसके आगे कहा की हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं। मै देश के लिए अपना खून देने के तैयार हूँ। हम यूसीसी (UCC) स्वीकार नहीं करेंगे आप्मुझे जेल में डाल सकते हैं लेकिन मेरा मानना है की मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।

नो CAA नो NRC

सीएम ममता ने कहा की ईद मुबारक! यह खुशियों की ईद है यह ताकत देने की ईद है इस ईद को एक महीने का उपवास रखके मनाना बहुत बड़ी बात है| हम इसके लिए खून बहाने को तैयार है लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे मुझे सर्वधर्म समभाव चाहिए नो एनारसी नो सीएए।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य में सांप्रदायिक हिंसा कारने का आरोप लगते हुए कहा की अगर कोई दंगा कराने आता है तो आपको चुप रहना चाहिए अपना सर ठंडा रखना चाहिए अगर कोई विस्फोट होता है तो वे (भाजपा) सबको गिरफ्तार करने के लिय्वे एनाईए भेजते हैं| तुम्हारा देश वीरान हो जायेगा हमें एक खूबसूरत आसमान चाहिए जिसके लिए सभी को एक साथ रहना होगा।

शेयर करें :

अन्य खबरें
कैटेगरीज

Subscribe our newsletter