JDU ने कांग्रेस को भेजा कड़ा सन्देश, INDI अलायन्स में शीट शेयरिंग को लेकर मतभेद

Differences regarding sheet sharing in INDI Alliance

JDU नेता केसी त्यागी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोच रही है. इसके साथ ही केसी त्यागी ने कहा की कांग्रेस जहा पर बड़ी पैमाने पर है वह वो शीट शेयरिंग नहीं कर रही है. बिहार सीएम नीतीश कुमार के पार्टी के बड़े नेता केसी त्यागी ने इसके साथ ही कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी सिर्फ अपने बारे में सोच रही है और हम लोग I.N.D.I.A. के बारे में.

शीट शेयरिंग को लेकर मतभेद

लोसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे है और इस्सी दौरान I.N.D.I.A. की पार्टियों के बीच शीट शेयरिंग को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है. सभी दल कांग्रस को शीट शेयरिंग के मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सन्देश भेज रहे है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जहा एक तरह भारतीय जनता पार्टी ने ‘अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार’ का नारा दे चुकी है वही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सभी दल शीट के समझौते को लेकर उलझे हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों चिंतित

केसी त्यागी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की बढ़ी हुई तैयारियां उनको चिंता में डाल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की उनकी पार्टी जदयू I.N.D.I.A गठबंधन की संस्थापक दल है. केसी त्यागी ने कहा की ये सारी चीजें जल्द से जल्द सही होनी चाहिए और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब संयोजक पद ज्यादा महत्व नहीं रखता है.

कांग्रेस मांग रही अनुपात से ज्यादा शीट

केसी त्नेयागी कांग्रेस पर इलज़ाम लगाते हुए कहा की जहा पर कांग्रेस बड़ी पार्टी है वहां पर सबकुछ ठीक है वह पर कोई शीट शेयरिंग नहीं है. लेकिन जहा नॉन कांग्रेस सरकार है वह पर अनुपात से ज्यादा शीट मांगना कांग्रेस पार्टी की अव्यवहारिक बात है. इसके साथ ही केसी त्यागी ने कहा की कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शाशन की मांग नहीं करना चाहिए यह भाजपा के हाथो मे खेलने जैसा है.

शेयर करें :

अन्य खबरें
कैटेगरीज

Subscribe our newsletter