Anurag Dobhal Eviction: बिग बॉस 17 के प्रतिभागी (बीबी 17 प्रतियोगी) अनुराग डोभाल को घर से बहार निकाल दिया गया है. घर से बहार आने के बाद उन्होंने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बिग बॉस 17 का विनर पहले से ही फिक्स्ड है. इसके साथ ही उन्होंने घर के अन्दर के और कई राज खोले.
बिग बॉस १७ के घर से बहार आने के बाद अनुराग डोभाल ने एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाये है. साथ में उन्होंने ये भी कहा की जिस तरह से उन्हें घर के बाहर किया गया वो अनफेयर है.
मेकर्स पर लगाये गंभीर आरोप:
बिग बॉस के मेकर्स पर आरोप लगते हुए अनुराग डोभाल ने ये कहा की उन्होंने कई बार शो में नाइंसाफी की है. उन्होंने टीवी पर वही दिखाया जो वो दिखाना चाहते थे. इंटरव्यू में अनुराग ने कहा की वो मुह पर बोलने वालो और अपनी राय रखने वालो में से है लेकिन मेकर्स ने शायद उनकी पर्सनालिटी का ये साइड नहीं दिखाया.
बिग बॉस वालो ने किया टोर्चेर:
उन्होंने कहा कि “मैंने ऐसी ऐसी चीजें झेली है, मुझे जलील किया है, शो में मै रोया हूँ, उदास हुआ था मै. मैंने पहले दिन से इतनी चीजे की थी लेकिन मुझे सुनने को मिला की दिख नहीं रहे हो, अब मै नंगा थोड़ी नाचने लग जाता, मै अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता, मुझे जहा जहा मौका मिला मैंने अपना बेस्ट किया. मुझे डांस करना नहीं आता लेकिन मैंने किया. मेरी पूरी जर्नी में उन्होंने, मुझे परफॉर्म करने के लिए केवल एक ही काम दिया यूटूबर्स वर्सेज टीवी. इसलिए मैंने अपनी राय व्यक्त की और घर में बातचीत की, लेकिन शक है कि चैनल ने इसे दिखाया है.
फिक्स्ड है विनर:
अनुराग डोभाल ने अंत में कहा की बिग बॉस 17 का विनर फिक्स्ड है. विजेता को जनता की राय के मुताबिक नहीं चुना जायेगा. उनके अनुसार जब उनकी वजह से बिग बॉस का प्लान ख़राब होने लगा तो उन्हें घर से बहार निकाल दिया गया.