अभी हाल में ही कुछ दिनों पहले Google ने अभी तक का सबसे एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिस्टम Gemini AI लांच किया. पिछले साल 30 नवम्बर को ओपन एआई ने अपना AI टूल Chat GPT लांच किया था. इस टूल की जरिये हम सभी ने AI की ताकत को देखा.
ये AI कंटेंट राइटिंग, अनालिसिस, इमेज जनरेशन, वेब ब्राउज़िंग, कोड राइटिंग, और अन्य बहुत सारे काम कर सकता है. इस Chat GPT की वजह से लोगों के काम ना सिर्फ बहुत आसान हो गए बल्कि कई लोगो को इसकी वजह से नुकसान का सामना भी करना पड़ा और लोगों की नौकरी भी गयी है.
Gemini AI क्या है?
ये Google का अब तक का सबसे एडवांस्ड AI सिस्टम है. इससे पहले गूगल ने Chat GPT का अल्टरनेटिव Bard AI निकाला था. Gemini AI टेक्स्ट, इमेजेज, ऑडियो, वीडियो, और कंप्यूटर कोड सहित सभी तरह की जानकारी को समझने और काम करने में असाधारण क्षमता रखता है। नीचे आपइसकी क्षमताओं के बारे में देख सकते हैं कि ये Chat GPT से किस तरह बेहतर है:
जैमिनी की खासियत लाइव वीडियो और इंसानी बोली जैसे रियल-टाइम डेटा के साथ काम करने की क्षमता है। यह AI को को वास्तविक दुनिया की घटनाओं का अवलोकन, चर्चा और कार्रवाई करने की सुविधा देता है।
Gemini के उपलब्ध प्लान्स
वर्तमान में Gemini AI के तीन साइज़ उपलब्ध हैं.
- Gemini Nano: यह Gemini का किसी डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे प्रभावशाली वर्जन है. इस वर्जन का इस्तेमाल आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं.
- Gemini Pro: इस वर्जन का उपयोग करके आप बहुत सारे तरह से टेक्स्ट और इमेज प्रोसेसिंग टास्क कर सकते हैं.
- Gemini Ultra: इस वर्जन को बहुत बड़े, काम्प्लेक्स, और बड़े स्तर पर डाटा को प्रोसेस करना के लिए बनाया गया है.
इस AI सिस्टम का लॉन्च करके गूगल ओपनएआई और उसके लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी से मुकाबला करने के लिए अब पूरी तरह तैयार है. इस प्रतिस्पर्धा में बने रहना और आगे रहने के लिए गूगल ने 6 दिसंबर से जेमिनी को अपने एआई असिस्टेंट बार्ड में दो चरणों में इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है.
शुरुआत में ये टेक्स्ट आधारित टास्क परफॉर्म करने पर केंद्रित रहेगा. बाद में इसे धीरे धीरे इमेजेज, ऑडियो आदि समझने की अधिक मल्टीमोडल क्षमताएं मिलेंगी. इसके साथ ही बार्ड में जेमिनी अल्ट्रा भी इंटीग्रेट किया जाएगा जो उच्च गुणवत्ता वाला कंप्यूटर कोड लिख सकता है, जो एआई के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक माना जाता है.
टेक्स्ट, विजुअल, स्पीच और कोडिंग डोमेन में अपनी गहरी क्षमताओं के साथ, जेमिनी ने स्पष्ट रूप से गूगल को एआई क्षेत्र में एक लीडर के रूप में स्थापित किया है. यह मॉडल दुनिया भर में लोगों के लिए एआई को अधिक सुलभ बनाकर नए इनोवेशन और ऍप्लिकेशन्स का रास्ता प्रशस्त करेगा.