कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने हाल ही में 2024 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान फिर से श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जिन्होंने पहले भी दो बार इस टीम को खिताब जिताए हैं। KKR टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट करके श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer KKR) को इस बात के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही नीतीश राणा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
टीम के CEO वेंकी मैसूर ने की घोषणा
KKR टीम के CEO वेंकी मैसूर ने ट्वीट करके इस अपडेट को लोगो के साथ शेयर किया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण था कि श्रेयस चोट के कारण आईपीएल 2023 नही खेल पाए थे। लेकिन उन्हें इस बात कि ख़ुशी है की वो वापस टीम में आ गए हैं, साथ ही उन्होंने कप्तान की जिम्मेदारी को भी ले लिया है। उन्होंने टीम के लिए कड़ी मेहनत की है और जिस तरह की उनकी फॉर्म है, वह उनके चरित्र का प्रमाण है। हम इस बात के लिए भी आभारी हैं कि नीतीश पिछले सीज़न में श्रेयस की जगह लेने के लिए सहमत हुए और उन्होंने शानदार काम किया। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उप-कप्तान के रूप में नितीश टीम केकेआर के लाभ के लिए श्रेयस का हर संभव तरीके से समर्थन करेंगे।”
Quick Update 👇#IPL2024 @VenkyMysore @ShreyasIyer15 @NitishRana_27 pic.twitter.com/JRBJ5aEHRO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 14, 2023
फैंस को उम्मीद कि अय्यर पुराना रंग दिखाएंगे
अय्यर की कप्तानी में ही KKR का स्तर सबसे ऊपर रहा है। इसलिए उनकी वापसी से टीम के प्रशंसकों को भरोसा है कि इस सीजन में KKR फिर पुराने दिनों की तरह प्रदर्शन करेगी।
श्रेयस अय्यर ने कहा, “पिछले सीज़न हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मेरी चोट के कारण अनुपस्थिति भी उनमें से एक थी। नितीश ने मेरी अनुपस्थिति में टीम का बखूबी नेतृत्व किया। मुझे खुशी है कि उन्हें अब उप-कप्तान बनाया गया है। यह निश्चित रूप से हमारे नेतृत्व समूह को मजबूत करेगा।”
अब सबकी नजरें अय्यर पर टिकी हुई हैं कि क्या वह टीम को फिर ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे। आने वाले दिनों में टीम के खिलाड़ियों के चयन में भी अय्यर की अहम भूमिका रहेगी।
प्लेयर्स का ऑक्शन
बता दें की इस साल IPL के लिए खिलाडियों का ऑक्शन दुबई में होने वाला है। KKR ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है और नीलामी में 32.70 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है। 12 खाली स्लॉट के साथ KKR ऐसे खिलाड़ियों को खरीदना चाहती है जो टीम की सफलता में योगदान दे सक।
IPL 2024 पर भविष्य के अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।