बड़े मिया छोटे मियां ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग में धडाम हुई अजय देवगन की फिल्म मैदान

Akshay Kumar's "Bade Miyan Chhote Miyan" and Ajay Devgan's "Maidan" are set for a big clash at the box office on Eid

अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के बाद अब सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म मैदान आने वाली है। ईद के मौके पर ये बड़ी टक्कर होगी, हलाकि अभी तक अक्षय कुमार का पलड़ा भारी लग रहा है। इसके पीछे की वजह है एडवांस बुकिंग के वे आंकड़े जिसने “मैदान” के मेकर्स की टेंशन बढ़ा दी है।

आज यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में इस साल की बड़ी टक्कर होने जा रही है। अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की “बड़े मियां छोटे मियां” और अजय देवगन की “मैदान” का फैन्स को बेसब्री से इन्तजार है। आज यानि ईद के मौके पर इन दोनों फिल्म को सिनेमाघरों में उतारा जाना है जहा एक तरफ अक्षय कुमार की फिल्म के लिए सब कुछ सही जा रहा है वही दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म मैदान कानूनी पचड़े में फसती हुई नजर आई है। एडवांस बुकिंग के आकडे को देखकर मैदान के मेकर्स की टेंशन बढ़ जाएगी।

सैकनिल्क की ताज़ा रिपोर्ट सामने आई है कि रात 11 बजे तक के आकड़ो के अनुसार अक्षय कुमार की “बड़े मिया छोटे मियां” एडवांस बुकिंग के मामले में “मैदान” से बहुत आगे निकल चुकी है जिसके लगभग 158321 टिकट्स सेल कर दिए है और 4.15 करोड़ का बिज़नस कर लिया है। वही अगर हम बात करे “मैदान” की एडवांस बुकिंग के बारे में तो उसके रात 11 बजे तक 38479 टिकट्स सेल हुए थे और 89.55 लाख का कारोबार किया है।

रिलीज़ से पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” चर्चा का बिषय बनी हुई थी वही अजय देवगन की “मैदान” को भी दर्शको का अब तक सबसे अच्छा रिस्पांस मिला है. खैर रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर फैन्स की लड़ाई शुरू हो गयी है। इस क्लेश में कौन बाजी मारेगा इसका सभी को इन्तजार है। ये टक्कर कोई पहली बार नहीं है इसके पहले दोनों का 8 – 8 बार सामना हो चुका है इस बार जो जीतेगा उसे 1 पॉइंट आगे किया जायेगा।

फिल्म देखने के बाद लोगो का दिल जीतेगा इसका फैसला इसकी कमाई पर निर्भर करेगा।

शेयर करें :

अन्य खबरें
कैटेगरीज

Subscribe our newsletter