ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता के संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला बोला है| उन्होंने कहा कि हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं और मै देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूँ। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की चुनाव के दौरान आप मुस्लिम नेताओं को फ़ोन करते हैं और कहते हैं की तुम्हे क्या चाहिए मै कहती हूँ की उन्हें कुछ नहीं चाहिए उन्हें प्यार चाहिए।
ईद के नमाज के दौरान किया संबोधन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड और एनआरसी लागू नहीं होने की बात कही है| ये बात उन्होंने कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज में हिस्सा लेने के दौरान जनता के संबोधन में कही। ईद की नमाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की वो राज्य में सीएए एनआरसी और यूनिफार्म सिविल कोड लागू नहीं होने देंगी।
West Bengal CM Mamata Banerjee says, "Eid Mubarak. It is the Eid of happiness. It is the Eid of giving strength. It is a big thing to observe this Eid by fasting for a month… We are ready to shed blood for the country but will not tolerate torture for the country. A uniform… pic.twitter.com/x8hCSCs8ee
— ANI (@ANI) April 11, 2024
हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह है
उन्होंने इसके आगे कहा की हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं। मै देश के लिए अपना खून देने के तैयार हूँ। हम यूसीसी (UCC) स्वीकार नहीं करेंगे आप्मुझे जेल में डाल सकते हैं लेकिन मेरा मानना है की मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।
नो CAA नो NRC
सीएम ममता ने कहा की ईद मुबारक! यह खुशियों की ईद है यह ताकत देने की ईद है इस ईद को एक महीने का उपवास रखके मनाना बहुत बड़ी बात है| हम इसके लिए खून बहाने को तैयार है लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे मुझे सर्वधर्म समभाव चाहिए नो एनारसी नो सीएए।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य में सांप्रदायिक हिंसा कारने का आरोप लगते हुए कहा की अगर कोई दंगा कराने आता है तो आपको चुप रहना चाहिए अपना सर ठंडा रखना चाहिए अगर कोई विस्फोट होता है तो वे (भाजपा) सबको गिरफ्तार करने के लिय्वे एनाईए भेजते हैं| तुम्हारा देश वीरान हो जायेगा हमें एक खूबसूरत आसमान चाहिए जिसके लिए सभी को एक साथ रहना होगा।