CM जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला कांग्रेस में हुई शामिल

CM Jagan Mohan Reddy's sister YS Sharmila joins Congress

आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक शर्मिला ने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर दिया है. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की मौजूदगी में वाईएस शर्मिला ने काग्रेस का दामन थाम लिया और अपनी पार्टी का भी विलय कांग्रेस में कर दिया.

वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं और अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी हैं. उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा की आज मै वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय करते हुए बहुत खुश हूँ. इसके साथ ही उन्होंने कहा मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी आज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है.

कांग्रेस देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी : वाई एस शर्मिला

कांग्रेस में शामिल होने और अपनी पार्टी का विलय करने के बाद उन्होंने ये भी कहा की कांग्रेस पार्टी अभी भी हमारे देश की सबसे बड़ी धर्म निरपेक्ष पार्टी है. बता दे की इससे पहले शर्मिला ने इससे पहले बुधवार को इदुपुलाया की पद यात्रा के दौरान कांग्रेस में शामिल होने इच्छा जताई थी.

कौन है वाई एस शर्मिला ?

वाई एस शर्मिला तेलंगाना राजनीती में सक्रिय वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक और अध्यक्ष हैं. 49 वर्षीय शर्मिला का जन्म हैदाबाद के पुलिवेंदुला में वाईएस राजशेखर रेड्डी और विजयम्मा के घर में हुआ. उनका पालन पोषण ही राजनैतिक पर्यावरण में हुआ. शर्मिला के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जबकि उनके बेटे व शर्मिला के बड़े भाई जगन मोहन रेड्डी वर्तमान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. दरअसल शर्मिला का ताल्लुक इसाई परिवार से है, शर्मील एके पति एम् अनिल कुमार एक कारोबारी होने के साथ साथ इसाई धर्म के प्रचारक भी है. इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था और अभी उनके दो बच्चे भी हैं.

भाई जगन मोहन रेड्डी से मतभेद होने पर नयी पार्टी की शुरुआत की

फरवरी 2021 में शर्मिला का पाने भाई के साथ कुछ मतभेद हुआ और उन्होंने अपने भाई की पार्टी के खिलाफ मोर्चा ख़िल दिया| इसके साथ ही शर्मिला ने दावा किया की उनके भाई की पार्टी का तेलंगाना में कोई आधार नहीं हैं. और अप्रैल 2021 में शर्मीला ने घोषणा की कि वह तेलंगाना में एक नयी राजनैतिक पार्टी लांच करेंगी. 8 जुलाई, 2021 को अपने पिता राजशेखर रेड्डी की जन्मतिथि के मौके पर शर्मिला ने वाईएसआर तेलंगाना के नाम से नयी पार्टी की घोषणा की. इसके साथ ही उनकी माँ विजयम्मा ने अपने बेटे जगन मोहन की पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया और अपनी बेटी शर्मिला की पार्टी को समर्थन देने की बात कही.

कांग्रेस के साथ विलय कैसे ?

सितम्बर 2023 में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गाँधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ शर्मिला ने मुलाकात की. उस वक़्त विलय के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था यह एक बहुत ही सौहार्दपूर्ण बैठक थी, बहुत ही अछी बैठक थी, बाकी चीजों का आप इन्तजार कीजिये और देखते रहिये. और अब नए साल पर वाईएस शर्मिला ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय कर दिया.

शेयर करें :

अन्य खबरें
कैटेगरीज

Subscribe our newsletter